The Ghost OTT Release: आज 2 नवंबर से Netflix पर देखें

The Ghost OTT Release Date: इस मूवी को 5 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज किया गया था, इसके लिए पूरे साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड फैंस भी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि कब इसे OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा और समय आ गया है आज 2 नवंबर के दिन इसके इसको Netflix पर रिलीज़ कर दिया गया है आप जाकर मूवी देख सकते हैं। 

इस मूवी ने रिलीज होने के 1 महीने के अंदर ही काफी अच्छी कमाई कर दी है क्योंकि इस मूवी में जो मेन लीड रोल में नागार्जुन है आप समझ सकते हैं कि उनका नाम ही साउथ इंडस्ट्री के लिए काफी है, ऐसे में इस मूवी का चलना तो पहले से ही तय था। 

The Ghost Review

नागार्जुन लगातार मूवी में नजर आ रहे हैं आपने देखा ही होगा की बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट मूवी ब्रह्मास्त्र में भी उनका किरदार था और अब वह तक The Ghost लेकर आए हैं तो जिसके रिव्यु काफी अच्छे आ रहे हैं। इस मूवी में नागार्जुन के किरदार का नाम विक्रम है जबकि मूवी में सेकंड लीड रोल करने वाली सोनल चौहान हैं उनका नाम प्रिया रखा गया है। 

विक्रम एक इंटरपोल एजेंट है और प्रिय उनके साथ में काम करने वाली एक एजेंट, विक्रम की कहानी कुछ इस तरह से घूमती है कि वह 9:00 से 5:00 जॉब करने जाता है उसके बाद पार्टीज करता है और दोबारा अगले दिन वह यही शेड्यूल फॉलो करता है ऐसे ही लाइफ चलती रहती है लेकिन कहानी बदलती है कुछ समय बाद जब उसे एक मिशन के लिए भेजा जाता है। 

The ghost OTT release date

इस मिशन के दौरान एक यंग लड़के की विक्रम यानी कि नागार्जुन के हाथों मौत हो जाती है अब इतना सुनने के बाद शायद आप समझ ही गए होंगे की कहानी कहीं ना कहीं John Wick की तरह नजर आ रही है। ज्यादा जानकारी के लिए अच्छा रहेगा कि आप इस मूवी को पूरा देखें और वहीं से समझे धन्यवाद। 

Casting

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नागार्जुन और सोनल चौहान है इन दोनों ने ही इंटरपोल एजेंट की भूमिका निभाई है। साथ में काम करने वाले बने हुए हैं सोनल चौहान जिनका नाम मूवी में प्रिया है वह नागार्जुन मतलब विक्रम की गर्लफ्रेंड है इसके अलावा और भी कई सारे बड़े नाम हैं जैसे कि गुल पनाग, अनिका, मनीष चौधरी, रवि वर्मा और इस मूवी के डायरेक्टर प्रवीण सत्तारू है। 

The Ghost OTT Release on Netflix

इस मूवी के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स Netflix को दिए गए थे इसीलिए यह मूवी Netflix पर आप देख सकेंगे वह भी 2 नंबर से। इस मूवी को देखने के लिए आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है आइए मैं आपको उसके बेसिक प्लान बता देता हूं इसका सबसे सस्ता प्लान मोबाइल के लिए आता है उसका मंथली प्राइस ₹149 है।इसके अलावा बेसिक प्लान जो ₹199 मंथली, स्टैंडर्ड प्लान ₹499 मंथली और प्रीमियम प्लान ₹649 की मंथ पेमेंट के साथ आता है अधिक जानकारी के लिए Netflix की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment