Ponniyin Selvan OTT release: 4 नवंबर से Prime Video पर देखें

Ponniyin Selvan OTT release: नवंबर के महीने में बहुत सारी ऐसी मूवी हैं जिनको OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है और जो थिएटर में आने के बाद बहुत धमाल मचा चुकी है उन्हीं में से एक है साउथ की फेमस फिल्म Ponniyin Selvan. इस मूवी का फर्स्ट पार्ट 30 सितंबर को थियेटर में रिलीज किया गया था और देखा जाए तो अभी सिर्फ एक ही महीना हुआ है और फिल्म इंडस्ट्री ने इसको ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है या यह कहें कि पहले ही अमेज़न प्राइम पर उसको रिलीज कर दिया गया है। 

Ponniyin Selvan Rent Out

28 अक्टूबर के दिन ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इस मूवी को रिलीज कर दिया गया है हालांकि इस Rent से देखने का ऑप्शन दिया गया है जिसका मतलब होता है कि आप अगर Prime Video के पहले से सब्सक्राइब हैं तो भी आप डायरेक्ट यह मूवी नहीं देख पाएंगे आपको अलग से इस मूवी के लिए पेमेंट करना पड़ेगा। अगर आप चाहते हैं कि आप Amazon Prime Video के सब्सक्राइब होने के बाद फ्री में इस मूवी को देखें तो आपको 4 नवंबर तक के लिए इंतजार करना पड़ेगा 4 नवंबर को ही इस मूवी को सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। 

ब्रह्मास्त्र कब होगी OTT पर रिलीज़ जानें

Ponniyin Selvan (PS-1) Worldwide Collection

इस मूवी ने पूरे विश्व में धूम मचा रखी है और लगभग 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई अभी तक एक कर चुकी है साथी अगर हम सिर्फ भारत की बात करें तो इस मूवी ने 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। यह मूवी तमिल इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी में से एक बन चुकी है।

Ponniyin Selvan Review (PS-1 Review)

फिल्म चोल साम्राज्य पर आधारित है। यह 969 ईस्वी में स्थापित है और पांडियों को राजघरानों को खून बहाने और चोल साम्राज्य के सरदारों को एक विद्रोह की योजना बनाने की शपथ दिलाता है। फिल्म में ढेर सारे एक्शन हैं और इसकी कहानी युद्ध, राजनीतिक अशांति और पहेलियों के इर्द-गिर्द घूमती है।

Ponniyin Selvan OTT release date (1)

पोन्नियिन सेलवन को एक फिल्म में बदलने का सबसे कठिन पहलू यह था कि कैसे 2000 पेजों की एक विशाल रचना को 2.5 घंटे की फिल्म में समेटना। यहीं से डायरेक्टर मणिरत्नम की जीत होती है। पांच-भाग श्रृंखला की लगभग ढाई पुस्तकों को कवर करते हुए, पोन्नियिन सेलवन 1 वह कहानी कहता है जो कई स्थानों पर घटित होती है।

Casting

इस मूवी की कास्टिंग की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या राय जैसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ में विक्रम, कार्थी और त्रिशा कृष्णन जैसे बड़े एक्टर – एक्ट्रेस को लिया गया है और इसके डायरेक्टर मणि रत्नम जी हैं। इस साल आयी KGF Chapter 2 और RRR के बाद कमाई करने के मामलों में यह मूवी नंबर 3 पर आ गई है। 

Ponniyin Selvan OTT Amazon Prime Video

Ponniyin Selvan मूवी के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स प्राइम वीडियो ने पहले ही खरीद लिए थे इस मूवी के पार्ट 1 पार्ट 2 दोनों के डिजिटल ट्रीमिंग राइट्स को करीब 125 करोड़ रुपए में खरीदा गया है जो कि बहुत ज्यादा है। आपके पास टाइम वीडियो की सब्सक्रिप्शन नहीं है तो इस मूवी को नहीं देख पाएंगे देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना बहुत जरूरी है। Prime Video का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन ₹179 का आता है और 3 महीने का 459 का अगर आप 1 साल तक के लिए Prime Video को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो आपको ₹1500 देने पड़ेंगे।

2 thoughts on “Ponniyin Selvan OTT release: 4 नवंबर से Prime Video पर देखें”

Leave a Comment