Kantara OTT Release Date Confirm-24 नवंबर को आएगी इस प्लेटफार्म पर

कांतारा एक कन्नड़ मूवी है जिसे 30 सितंबर के दिन थियेटर में रिलीज किया गया था और अभी तक इस फिल्म ने तबाही मचा के रखी हुई है। इसके ओवरऑल कलेक्शन कि हम बात करें तो 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है इसका हिंदी वर्जन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई अभी तक कर चुका है।

Kantara OTT Release Date को लेकर काफी सारे दर्शक इंतजार में हैं वहीं इसको लेकर कुछ गलत जानकारी भी मार्केट में उड़ रही थी। कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया था कि मूवी 4 नवंबर को रिलीज हो जाएगी।   

लेकिन मैं यहां आपके सारे डाउट क्लियर कर देना चाहता हूं कि इसका ऑफिसियल अनाउंसमेंट 17 नवंबर को कर दिया गया है ये फिल्म Prime Video पर 24 नवंबर से देखने को मिलेगी। हालंकि, 18 नवंबर से प्रीमियर शुरू हो जाएगा जिसके माध्यम से इसे रेंट पर देखा जा सकेगा। 

kantara ott release date

अगर मैं आज 17 नवंबर के दिन इस मूवी की चर्चा करूं तो थिएटर में और भी कई नई मूवी लगी है जैसे कि Phone Bhoot या और दूसरी मूवी लेकिन उसके बाद भी कांतारा लगातार कमाई करती जा रही है जो इस मूवी को लेकर बहुत अच्छी बात है। 

Kantara Ott Release Date 18 November

MovieCrow नाम की एक कंपनी ने दावा किया था कि कांतारा को 18 नवंबर को Prime Video पर रिलीज़ किया जायेगा। इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमें थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा। कांतारा मूवी को कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया है। 

Kantara Ott Release Date

लगातार दो महीने से बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के बाद भी कांतारा को देखने के लिए लोग थिएटर आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म मेकर्स नहीं चाहते कि जल्दी से उसे OTT पर लाएं। शायद यह भी हो सकती है इस मूवी को ओटीटी पर जल्दी नहीं लाने की।

Kantara Review

कांतारा की कहानी एक गांव से शुरू होती हैं जो कर्नाटक के समुद्र किनारे बसा हुआ है। सदियों पहले वहां कोई राजा थे जिन्होंने वहां के आदिवासियों को कुछ जमीन भेंट कर दी थी ताकि वह वहां अपना घर, मंदिर बना कर रह सके। लेकिन आज के समय में उन राजा के जो वंशज हैं वह वापस आ जाते हैं, वह जमीन आदिवासियों से वापस मांगते हैं यहीं से लड़ाई शुरू हो जाती है। 

आदिवासी किसी भी तरह से वह जगह छोड़ने को तैयार नहीं है क्योंकि वह सालों से उस जगह पर डिपेंडेंट है वहां से जड़ी बूटियां लाना, सब्जियां उगाना सारे काम वहां से करते हैं। इस मूवी को डायरेक्ट किया है ऋषभ शेट्टी ने और वही इस मूवी के लिए लीड एक्टर भी है। इस मूवी को वही Hombale फिल्म ने प्रोडूस किया है जिन्होंने KGF बनाई थी। 

इस फिल्म में कल्चर को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया गया है वहीं एक्शन भी बहुत शानदार है कुछ Scene भी आपको बहुत ही तगड़े देखने को मिल सकते हैं। वहीं अगर इस फिल्म के क्लाइमेक्स की बात करें तो उसमें भी मेकर्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। अगर आप इस तरह की फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आपको ये फिल्म देखने जरूर जाना चाहिए या आप OTT पर रिलीज होने का इंतज़ार भी कर सकते हैं।

Leave a Comment